गोण्डा: देख-रेख के अभाव में एएनएम सेंटर का हाल बेहाल
cmdnews
07/12/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
261 Views
गोण्डा, एएनएम सेंटर जहाँ एएनएम द्वारा गाँव की महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण किया जाता है।व गाँव की महिलाओं का प्रसव तक करवाया जाता है, वह एएनएम सेंटर देख-रेख के अभाव में खुद तमाम बिमारियों से ग्रसित है। आप को बता दें कि ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एएनएम व आशा बहुओं को बैठकर टीकाकरण करने व गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों की लागत से एएनएम सेंटर का निर्माण करवाया गया है।इन एएनएम सेंटरों को सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। लेकिन देख- रेख के अभाव में ये एएनएम सेंटर खुद तमाम मुसीबतों व बिमारियों से जूझ रहे हैं। जिसका जीता जागता प्रमाण विकास खण्ड पंड़री कृपाल क्षेत्र के ग्राम पंचायत दत्त नगर विषेन में स्थित एएनएम सेंटर में देखा जा सकता है। जहाँ पर मरीजों को बैठने हेतु कुर्सियां नहीं हैं। कमरों ताला जड़ा रहता है।कमरों के फर्स टूटे पड़ा है।भवन की रंगाई पोताई दशकों से नहीं हुई है।जिससे भवन के छत पर बड़े बड़े घास उग आए हैं।यहाँ तक कि प्रसव वाले कक्ष में लगा टाइम्स भी टूटा व उखड़ा पड़ा है व अन्दर गन्दगी फैली है।यहाँ बने शौचालय में कूड़ों व टाइल्स के टूटे टुकड़ों का ढेर लगा है जिससे शौचालय बन्द पड़ा है।और परिसर में लगा कूड़ों का अम्बार स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहा है।जिससे साफ पता चलता है कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाएं किस प्रकार ग्रामीणों मिल पाता है।
सुनील में के साथ भीम सेन की रिपोर्ट