बहराइच: तहसील नानपारा में विकलांग व गरीबो व विधवाओं को कम्बल वितरण किया गया
cmdnews
07/12/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
769 Views

जनपद बहराइच के तहसील नानपारा में कम्बल वितरण किया गया जिसमें पूर्व विधायक दिलीप वर्मा भी मौजूद रहे दिलीप वर्मा मौजूदा विधायक माधुरी वर्मा के पति हैं,

तहसील नानपारा परिसर में गरीब व विधवा व विकलांग महिला पुरूष को कम्बल वितरण किया गया जिसमें तहसील नानपारा के कई ग्रामसभा के पत्रों को कम्बल मिले लगभग 200 कम्बल वितरित किये गए हैं,

इस मौके पर उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा व CO नानपारा अरुण कुमार व नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा व अजय श्रीवास्तव, भाजपा नगर अध्यक्ष नानपारा अजय गुप्ता, नीरज शर्मा सभासद, सलमान प्रधान, लारी प्रधान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक