Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- जब ग्राम पंचायत सचिवालय में लटकता ताला तो कैसा होगा भालुहिया भारत का विकास जानिए, कैसे है हालात
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- जब ग्राम पंचायत सचिवालय में लटकता ताला तो कैसा होगा भालुहिया भारत का विकास जानिए, कैसे है हालात

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय

उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार लगातार गांव स्तर पर विकास करने के लिए सभी प्रयास कर रही है चाहे वह स्वच्छता हो या नाली निर्माण हो या मार्ग निर्माण इंटरलॉकिंग निर्माण या कूड़ा प्रबंधन की बात हो और इन सब के व योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए सचिवालय ग्राम पंचायत में बनाया गया लेकिन यदि सचिवालय में ही ताला लटकता रहता हो तो इन सभी योजनाओं का क्या हाल होगा यह सोचनीय है जबकि ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती की गई एवं सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिन का रोस्टर बनाकर ग्राम पंचायत में उपस्थित रहे।
जिला बहराइच के विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत भालुहिया भारत के पंचायत भवन में ताला लटकता रहता है लोगों ने बताया कि कभी कदार ही ताला खुलता है और अधिकतर बंद रहता है उसके पास ही बने जन सेवा केंद्र पर भी ताला बन्द रहता है। ग्राम पंचायत में विकास के मद्देनजर कुछ स्थानों पर नालियों का निर्माण किया गया था जो कि कई स्थान पर तो कुछ ही माह में टूट गया एवं नवनिर्मित नालियों को देखा जाए तो मानकों की धज्जियां कैसे उड़ाई गई हैं यह सामने आ जाएगा यदि ग्राम पंचायत में स्वच्छता की तरफ नजर डाली जाए तो भारी पट्टी नालियां गांव के मार्गो पर बहता पानी जगह-जगह कूड़े के ढेर ग्राम पंचायत की पहचान बनी हुई है यदि ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन के बगल में ही सामुदायिक शौचालय की बात की जाए तो सामुदायिक शौचालय के अगल-बगल मैं गंदगी हैं सामुदायिक शौचालय अंदर से कैसा है यह नहीं बताया जा सकता क्योंकि ताला बंद रहा।

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply