रिपोर्ट सर्वेश त्रिपाठी बस्ती सीएमडी न्यूज़
सावधान राहगीरों अब चीनी मिल बभनान का पेराई सत्र शुरू हो गया है। गन्ना लादकर ओवरलोड ट्राला सड़कों पर खतरा बनकर सड़कों पर दौड़ने लगे हैं हर वर्ष का यही हाल है गन्ना क्रय केंद्र से मिल तक ट्रॉले व ट्रक बिना किसी रोक-टोक के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं ओवरलोड के कारण आवागमन प्रभावित होता है और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की जैसी स्थिति बन जाती है ऐसे ही ओवरलोड ट्राला साऊंडीह के पास देखने को मिला हर वर्ष पेराई सत्र में इस रोड पर कई लोग कॉल के गाल में समा जाते हैं लेकिन जिम्मेदार विभागों के कानों में जू तक नहीं रेंगता है। ट्राला में गन्ना दोगुनी ऊँचाई तक भरना आम बात सी है लेकिन यदि वाहन में अचानक ब्रेक लगानी हो या किस आकस्मिक स्थित में वाहन रोकना हो तो दुर्घटना होना आम बात होगी।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती- ओवरलोड गन्ना लादकर सड़कों पर दौड़ने लगे वाहन, बिना किसी रोक टोक के ओवरलोड वाहनों का फर्राटा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच – नहर में डूबे व्यक्ति का शव अगले दिन बरामद, मृतक की हुई शिनाख्त
रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच- थाना खैरीघाट क्षेत्र के इमामगंज के पास बड़ी नहर में …