रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
सोने का लॉकेट और हथियार बरामद
मवई अयोध्या। मवई पुलिस ने नरौली नहर के पास दम्पति के साथ हुई लूट की घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया है। उक्त घटना 25 जून की शाम करीब 6 बजकर 50 मिनट पर घटी थी। मोटरसाइकिल से एक दंपति नरौली और नेवाजपुर के बीच जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवारों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने महिला के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। लूट के दौरान आरोपियों ने हथौड़े से हमला किया और चाकू दिखाकर दंपति को धमकाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल की टीम ने 28 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान द्वारिका रावत 47 और उमेश कुमार लोधी 35 वर्ष के रूप में हुई है। द्वारिका रजनपुर गांव का रहने वाला है।जबकि उमेश कछिया गांव का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सोने का लॉकेट, एक अपाचे मोटरसाइकिल,एक लावा कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और चाकू भी बरामद बरामद किया है यह लूट का मामला थाना मवई में दर्ज किया गया है।
लूट की घटना के आरोपियों गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल,उपनिरीक्षक मो०इदरीश खान,उपनिरीक्षक शिवसिंह, उपनिरीक्षक आयुष यादव,हे,काज़ मो० फारुक, हे,का०संतोष कुमार सरोज,का०अनूप चौधरी,का० विजय शंकर यादव व कां,संतोष कुमार शामिल रहे।