जनपदीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया
cmdnews
13/10/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
506 Views
बहराइच: शनिवार को विद्या भारती जन शिक्षा समिति अवध प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर बौंडी परिसर में जनपदीय ज्ञान-विज्ञान मेला व प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष बौंडी ब्रह्मानंद सिंह ने मां सरस्वती का पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रश्न मंच में छात्र-छात्राओं से विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृतिक ज्ञान, सामान्य ज्ञान के सवालों का जवाब पूछा गया। सांस्कृतिक ज्ञान प्रश्नमंच में सरस्वती शिशु मंदिर बरदहा के छात्र-छात्राओं ने प्रथम, वैदिक गणित में बेहड़ा, विज्ञान प्रश्नमंच शिशु वर्ग में जैतापुर, कथाकथन में फखरपुर, विज्ञान पत्र वाचन में बौंडी, विज्ञान प्रयोग में राजीचौराहा, किशोर वर्ग पत्र वाचन में रुपईडीहा के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रदर्श प्रतियोगिता में वायु प्रदूषण रोकथाम में सरस्वती शिशु मंदिर जैतापुर प्रथम, पदार्थ की अवस्था प्रदर्श में बेहड़ा, नवाचार प्रदर्श में बरदहा, ऊर्जा संरक्षण में बौंडी के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सीएचसी प्रभारी फखरपुर डॉ प्रत्यूष सिंह ने पुरस्कृत कर मेले का समापन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, बौद्धिक क्षमता का विकास भी होता है। इस दौरान प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती राजकुमार सिंह, संभाग निरीक्षक मिथलेश अवस्थी, जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह, जिलामंत्री विनोद पाठक, फखरपुर शिक्षक संघ संरक्षक साकेत भूषण तिवारी, प्रधानाचार्य अरविंद कुमार मिश्र, बेचन लाल पाठक, उमेश शुक्ल, अनुज कुमार सिंह, दिनेश कुमार, छोटेलाल शुक्ल, विशाल तिवारी, कौशल गुप्ता, वरुण शुक्ल, आसीष रस्तोगी आदि मौजूद रहे।