राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद बहराइच में पूर्व की भांति चुनाव जनपद स्तर पर सकुशल संपन्न हुआ यह चुनाव तहसील नानपारा परिसर में हुआ जिसमें कुल 9 प्रत्याशी जो राजस्व संग्रह अमीन पद पर कार्यरत हैं उन्होंने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य अतिथि राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान दीक्षित जी रहे वही श्री त्रियुगी नारायण शुक्ला जिला मंत्री लेखपाल संघ एवं अनुज श्रीवास्तव अध्यक्ष लेखपाल संघ तहसील नानपारा सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में यह चुनाव सकुशल संपन्न हुआ चुनाव में जनपद स्तरीय पदाधिकारी जो निर्वाचित हुए उनके नाम इस प्रकार हैं श्री संजीव त्रिपाठी जिला अध्यक्ष, श्री भूमि विक्रम सिंह जिला उपाध्यक्ष निर्विरोध , श्री राकेश भटनागर जिला मंत्री, श्री रामलाल कोषाध्यक्ष निर्विरोध, श्री आदित्य प्रताप सिंह उपमंत्री निर्विरोध, श्री विश्वनाथ मौर्य संगठन मंत्री निर्विरोध, श्री कैलाश नाथ श्रीवास्तव ऑडिटर निर्विरोध चुने गए बड़ी ही रोचक बात यह रही कि वोट पड़ने से पूर्व श्री संजीव त्रिपाठी जो कि पूर्व में भी जिला अध्यक्ष बहराइच के पद पर थे उनके संबंध में अमीनो के बीच गुपचुप चल रही थी कि इन्होंने संघ के प्रति पूर्व में उदासीनता दिखाई है किंतु बड़ा ही रोचक विषय यह रहा कि जनपद बहराइच के राजस्व अमीनो ने दोबारा संघ की सेवा करने का अवसर दिया और भरोसा जताया एवं विजई बनाया जनपद के सभी अमीनो ने श्री संजीव त्रिपाठी जी से संघ के प्रति सत्य निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की आस लगाई है अब देखना है की पूर्व की भांति फिर से उदासीनता देखने को मिलती है या सत्य निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे इस अवसर पर जनपद बहराइच के सभी तहसीलों के अमीन मौजूद रहे!
जीते हुए सभी प्रत्यासी को CMD NEWS की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक