बहराइच: ग्राम प्रधान व कोटेदार संकल्पा शिवपुर के साथ जांच अधिकारियों पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप
cmdnews
12/10/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
452 Views
कोटेदार व ग्राम प्रधान पर लगातार लग रहे आरोप खंड विकास शिवपुर में रुकने का नाम नहीं ले रहा लगातार क्रम बढ़ता जा रहा है,
जनपद बहराइच के खंड विकास शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत संकल्पा के प्रधानपति शेर अली व कोटेदार जो प्रधान शेर अली के करीबी हैं दोनों लोगों पर आरोप लगे हैं प्रधान हजरुन्निशा का सारा कार्यभार उनके पति शेरअली देखते हैं,
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार ने काफी भ्रष्टाचार किया है साथ ही आरोप यह भी लगा है कि जांच करवाने पर जब जांच आती है तो अधिकारियों को रुपए देकर वापस कर देते हैं अंगूठा जो की मशीन पर फिंगरप्रिंटस कर देते हैं और फिर कहते हैं कि तुम्हारा अंगूठा मैच नहीं कर रहा है राशन को राजनीतिक दृश्य से बांटा जा रहा है किसी किसी प्रभावशाली को बोरिया भर भर के राशन दिया जाता है कोटेदार द्वारा राशन बहुत ही कम दिया जाता है,
वहीं दूसरी तरफ प्रधान शेर अली पर भी आरोप है कि शौचालय एवं आवास के रुपए निकलवा कर खुद प्रधान ले लिए हैं और ठेके पर निर्माण करवाए हैं निर्माण कार्य सही से नहीं करवाए हैं और कुछ के तो करवाएं ही नहीं है जिनके बने हैं उनके इतने बेकार तरीके से बने कि गिरने लगे हैं और चालू भी नहीं हुए हैं जिस कारण बस लोग उसमें सामान रखने लगे हैं जो आवास ग्राम प्रधान ने ठेके पर बनवाए थे वह चीटक चुके हैं बारिश घर के अंदर आता है गांव में ना ही खड़ंजा लगे हैं ना ही कोई रास्ते पर मिट्टी का पटाव हुआ है
संकल्पा शिवपुर के शेर अली ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की पोल खोल खबर अभी और भी देखेंगे आप विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक के साथ