Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में चिन्हित अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में चिन्हित अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया।

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में चिन्हित अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। 

आज दिनांक 09अक्टूबर2023 को 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, राजस्व विभाग एवम उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक टीम के सहयोग से भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में चिन्हित अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया। 42वी वाहिनी से अनिल कुमार यादव,उप कमांडेंट,राजस्व विभाग शैलेश कुमार अवस्थी,नायब तहसीलदार तथा रूपैईडीहा थाना प्रभारी अश्विनी कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम प्रधान एवम ग्रामवासीयों के सहयोग से सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से हटाया गया। 42वी वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत द्वारा यह बताया गया की भविष्य में सीमा से 5कि०मी० भारतीय क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने की यह कार्यवाही को सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को इसी प्रकार जारी रखा जायेगा। ग्रामीणों को ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा ना करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही यह भी समझाया गया की सरकारी जमीन पर इस प्रकार का अवैध कब्जा करने से उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। अवैध अतिक्रमण को हटाने की यह कार्यवाही सशस्त्र सीमा बल एवम् जिला प्रशासन के सहयोग से इसी प्रकार चलती रहेगी।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – गोपिया निवासी युवक की पत्नी रहस्यमय परिस्थितियों में हुई गायब, नकदी और जेवरात भी ले गई

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच- थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम गोपिया निवासी अंगद कुमार की …

Leave a Reply