Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: जिले में रसोई गैस की किल्लत बढ़ी,गैस एजेंसीयो पर लगने लगी भीड़

गोण्डा।जिले में गैस की किल्लत बढ़ गई है, अब तक आसानी से आसानी से मिलने वाले रसोई गैस के लिए अब पुनः लाइन लगाना पड़ रहा है।गैस बुक कराने के 15 से 1 माह माह के बाद भी नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लोगों में आक्रोश फैल गया है।जिले में अब आसानी से मिलने वाला रसोई गैस दूर की बात हो गयी है। ताजा मामला सिद्धि साई गैस एजेंसी का है गैस एजेंसी का है, जहां काफी भीड़ लगी हुई है। गैस सिलेंडर के साथ लोग लाइन लगाए हुए हैं। कुछ देर के बाद एक पिक अप अप वाहन पर थोड़ा गैस सिलेंडर आता है, जिसके लेने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती है।वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि 17 दिन पहले बुकिंग कराई गई थी इसके बावजूद गैस नहीं मिला, कुछ लोगों को कहना है कि 20 दिन पहले बुकिंग कराई गई थी गैस नहीं मिल रहा है,गैस एजेंसी को फोन किया जाता तो फोन उठता नही है, जिसके कारण सही स्थिति की जानकारी स्थिति की जानकारी नहीं हो पा रही है।यह केवल एक गैस एजेंसी का मामला नहीं है। पूरे जनपद में सभी जगह गैस की किल्लत शुरू हो गई है।महीने भर से गैस बुक कराने के बाद भले न गैस न मिले ,लेकिन दो तीन सौ रुपये बढ़ा कर दिया जाए तो ब्लैक में तत्काल उपलब्ध हो जाता है।आपको गैस बुक कराने की जरूरत नहीं है तत्काल उपलब्ध हो जाएगी।

रिपोर्ट:-लक्ष्मण कुमार गुप्ता गोंडा

About cmdnews

Check Also

सूचना विभाग के मददगार बाबूलाल हुए सेवा निवृत

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज सूचना विभाग के मददगार बाबूलाल हुए सेवा निवृत दिनांक -31-08-2024 …

Leave a Reply