Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ट्विटर यूजर हो जाएं सावधान आपका खाता ऐसे हो सकता है हैक

दोस्तों जहां आजकल साइबर क्राइम बढ़ रहा है वहीं ट्यूटर को सुरक्षित माना जाता है आज के समय में टि्वटर आईडी को भी हैक करने के लिए हैकर्स लग चुके हैं दोस्तों पहले आपके नंबर पर फोन किया जाएगा और बताया जाएगा कि यहां कॉल ट्विटर कंपनी की ओर से किया गया है जिसमें आपके अकाउंट की वेरिफिकेशन होगी अन्यथा वेरीफिकेशन ना करवाने पर अकाउंट बंद हो जाएगा और आपको इतनी सफाई के साथ में बात बताई जाएगी कि आपको भरोसा हो जाएगा कि अकाउंट के संबंध में आईडी वेरीफिकेशन के लिए कंपनी द्वारा ही कॉल किया गया है जबकि यह काल फ्रॉड होती है और आपके नंबर पर वेरीफिकेशन कोड भेजा जाएगा और कोड आपके द्वारा बताने के बाद आपका यूजर नेम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि सभी डिटेल चेंज कर लिए जाते और आपका अकाउंट हैक हो चुका होता है तब जाकर आपको पता चलता है कि यह कॉल कम्पनी की ओर से नहीं बल्कि फ्रॉड कॉल थी दो नंबर अभी प्रकाश में आए हैं जिन नंबरों से फ्रॉड की हैं जो इस प्रकार हैं +918509109474, +916289774536 इस नंबर से विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक {क्रांतिकारी} की आईडी हैक हुई है विवेक कुमार श्रीवास्तव ने UPCOP के माध्यम से सायबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई हैं।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply