Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

तेजस एक्सप्रेस के किराए टाइमिंग के साथ साथ जान लो ये बड़ी बात

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 4 अक्टूबर और लखनऊ से दिल्ली के लिए शुरू की गईं हैं इस ट्रेन में जनरल कोच नही हैं यह ट्रेन मंगलवार को नही चलेगी 6 अन्य दिन चलेगी यह पहली प्राइवेट ट्रेन है जो लखनऊ और दिल्ली के बीच चली हैं इंडियन रेलवे टूरिज्म ऐंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन(आईआरसीटीसी) ट्रेन संचालन करेगी लखनऊ से दिल्ली का सफर 6 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा तेजस एक्सप्रेस (00501) 6 अक्टूबर आज से सुबह 06:10 मिनट पर लखनऊ जंक्शन से चलेगी 12:25 पर नई दिल्ली पहुचेगी नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4 बजकर 30 चलेगी रात 10 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी, किराया लखनऊ से दिल्ली: एसी चेयर कार-1,125 रुपये एग्जिक्युटिव चेयर कार-2,310 रुपये 
दिल्ली से लखनऊ: एसी चेयर कार- 1,280 रुपये, एग्जिक्युटिव चेयर कार- 2,450 रुपये,

 एक घंटे से ज्यादा लेट होने पर यात्रियों को रीफंड के तौर पर रुपये 100 लौटाए जाएंगे दो घंटे से अधिक लेट होने पर यात्रियों को 250 रुपये रीफंड होंगे,

यात्रा दौरान 25 लाख रुपए का नि:शुल्क बीमा दिया जाएगा सामान चोरी होने की स्थिति के लिए एक लाख रुपए के मुआवजा की व्यवस्था है।

विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक

About cmdnews

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply