गोण्डा: होमगार्डों ने ड्यूटी कटने के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया
cmdnews
02/10/2019
गोण्डा
331 Views
आज दिनांक 30 सितम्बर को उत्तर प्रदेश होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन जनपद गोंडा के समस्त पदाधिकारी गण वह जनपद के होमगार्ड जवानों ने 16519 ड्यूटी कटने के विरोध में विरोध में माननीय जिलाधिकारी महोदय गोंडा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को गोंडा जनपद के समस्त जवानों ने ज्ञापन दिया एवं एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से 16519 जवानों की परिवारों की रोजी-रोटी स्नेह एवं उनके पढ़ाई लिखाई भरण पोषण की दिक्कतें आने का अंदेशा व्यक्त किया गया माननीय मंत्री महोदय से निवेदन किया गया कि जल्द ही 16519 ड्यूटी जो मुख्यालय के द्वारा रोकी गई है उसको पुनः बहाल किए जाने की कृपा की जाए। इस अवसर पर सैकड़ों होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।