Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – थाना पटरंगा के भोजनालय कक्ष का एसएसपी ने किया उद्घाटन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – थाना पटरंगा के भोजनालय कक्ष का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

खराब मौसम के बीच हुआ थाना पटरंगा वार्षिक निरीक्षण

नागरिकों से हो बेहतर संवाद

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय सोमवार को आई आंधी पानी के बीच अपना वार्षिक निरीक्षण करने पटरंगा थाने पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद सशस्त्र पुलिस के जवानों ने उन्हें सलामी दी।इसके बाद वे कार्यालय पहुंच अभिलेखों का भौतिक सत्यापन किया।तत्पश्चात बारिश थमने के बाद उन्होंने असलहों का भी बारीकी से निरीक्षण किया।एसएसपी ने सरकारी अभिलेखों शस्त्रों कारतूसों व उनके रखरखाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया।इन्होंने थाना परिसर भ्रमण में कार्यालय बैरक,आवास मेस का भी निरीक्षण किया।इस दौरान इन्होंने जीर्णोद्धार किए गए भोजनालय कक्ष का उद्घाटन भी किया।एसएसपी ने प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सहयोग करने के मद्देनजर उन्होंने पुलिस कर्मियों से और अधिक सुधार लाने की भी बात कही।इसके अलावा नागरिकों से बेहतर संवाद रखने व पीड़ितों को न्याय दिलाने के साथ साथ नियमित रूप से गश्त करने की भी हिदायत दी।अंत मे एसएसपी ने दो महिला कांस्टेबल से एनटी राइट गन के कल पुर्जो के बारे में जानकारी ली गई जिस पर दोनों महिला कांस्टेबलों ने सही उत्तर दिया।इस पर एसएसपी ने दोनों कांस्टेबलों की तारीफ भी की।निरीक्षण के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय पटरंगा पुलिस की कार्यप्रणाली से पूर्णतयः संतुष्ट दिखे।निरीक्षण के बाद एसएसपी ने कहा कि पुलिस का कार्य शांति व्यवस्था कायम करना है ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे।एसएसपी के निरीक्षण के दौरान सीओ रूदौली सुरेंद्र तिवारी पटरंगा एसओ विवेक सिंह के अलावा हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव एसआई हरिवंश यादव भानु प्रताप शाही अरुण सिंह सुशील सिंह संजय आदि लोग उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – इशरत महमूद खान को बनाया गया उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट का चेयरमैन

सूत्र- अंकित पाण्डेय नानपारा द्वारा प्राप्त शिवपुर (बहराइच) जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद …

Leave a Reply