मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई थाना की पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर सलारपुर मोड़ झाड़ी के पास से एक टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जानकारी के अनुसार थाना मवई की पुलिस टीम अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही थी।तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक टॉप टेन अपराधी सलारपुर मोड़ झाड़ी के पास कही जाने की फिराक में खड़ा है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह अपने कांस्टेबल देवराज सिंह व सर्वजीत सिंह के साथ पहुंचकर सालारपुर मोड़ से चंद कदम की दूरी पर पूरब दक्षिण झाड़ियों के पास से अपराधी इम्तियाज पुत्र मेराज निवासी ग्राम नेवरा थाना मवई को गिरफ्तार कर लिया।जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर मवई थाना में ही पशु कुरुरता सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।