कस्वा म्याऊके चौकी से लेकर उसावा रोड तक फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। अधिकांश दुकानदार प्रशासन का बुलडोजर देख कुछ अतिक्रमण हटा दिया। लगभग ढाई घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रही।
कस्वा के रोड के फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा हो गया था। जिसके चलते सड़क सकरी हो गई गई है और आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। योगी सरकार लगातार इस पर अभियान को पूरे उत्तर प्रदेश मे चला रही है, जिसके बाद आज कस्वा म्याऊँ मे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था। मंगलवार को उप जिलाधिकारीदातागंज राम शिरोमणि , सीओप्रेम कुमार थापा , कानूनगो सुखवीर सिंह व थनाध्यक्ष अलापुर संजय सिंह बुलडोजर लिए म्याऊँ मार्केट मे पहुंच गए। इसके बाद दोनों पटरी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। नाला तक दुकान किए लोगों को तो प्रशासन ने राहत दे दिया। लेकिन उसके बाद जिनकी भी दुकानें रखी, उन दुकानों को हटा दिया गया। टीनशेड बुलडोजर लगाकर तोड़ दिए गए। कई जगहों पर दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास किया, हालांकि प्रशासन की सख्ती के चलते वह विरोध नहीं जता सके। एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी दशा में सड़क के फुटपाथ पर नहीं रहने दिया जाएगा।
बदायूं से हरिशरण शर्मा