Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

प्रशासन की मिलीभगत से जेसीबी द्वारा सरेआम हो रहा सरकारी तालाब से अवैध मिट्टी खनन

बलरामपुर। तहसील उतरौला के ग्राम जाफराबाद अंतर्गत सरकारी तालाब में लगातार कई दिनों से दिन-रात मिट्टी का अवैध रूप से जेसीबी मशीन के द्वारा खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि दिन हो या रात मिट्टी खोदकर ट्रैक्टरों की ट्रॉली धड़ल्ले से फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। जो अवैध रूप से भरकर 500 से 600 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से ईंट भट्ठों व जरूरत मंदों के हाथ बेची जा रही है।

ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का जब विरोध किया गया तो माफिया ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन की फोटो व विडियो वायरल की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के कई सरकारी भूँमों से भी मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर हो रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बंधित राजस्वकर्मी व स्थानीय पुलिस की संलिप्तता से खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है। दिनदहाड़े जेसीबी मशीन खनन से लाखों रुपये की राजकीय क्षति पहुंचायी जा रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन बिल्कुल आँख बंद कर बैठा हुआ है।

About CMD NEWS

Check Also

एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने से बचाया

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल एस.एस.बी. 42वीं वाहिनी ने एक नेपाली मुल की युवती को तस्करी होने …

Leave a Reply