Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – बलिया प्रकरण को लेकर उपजा के पत्रकारों ने रुदौली एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – बलिया प्रकरण को लेकर उपजा के पत्रकारों ने रुदौली एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुदस्सिर हुसैन – CMD NEWS

बलिया में फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किए गए पत्रकार के खिलाफ दर्ज मुकदमे से आक्रोशित यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार की अगुवाई में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी रुदौली को सौंपा।
मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि विगत 30 मार्च को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में बलिया जनपद के पत्रकारगण की बलिया जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा में गिरफ्तारी की गई।इस अनुचित व अन्याय पूर्ण कार्यवाही की हम सभी पत्रकार कठोर शब्दों में निंदा करते हैं व विरोध करते हैं हम आपके पारदर्शी व संवेदनशील नेतृत्व पर विश्वास करते हुए गिरफ्तार पत्रकारों एवं अभिलंब न्याय की मांग करते हैं।
मांगपत्र में आगे कहा गया है कि प्रकरण में बलिया जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध और दोषपूर्ण है सच्चाई यह है कि गिरफ्तार पत्रकारों से बलिया के जिलाधिकारी ने स्वयं खबर की पुष्टि के लिए वायरल प्रश्न पत्र मांगा था जिस पर पत्रकारिता की सजग भूमिका का निर्वहन करते हुए उनका सहयोग किया परंतु प्रशासन पत्रकारों के खिलाफ अन्याय पूर्ण रूप से फर्जी मुकदमा दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर निंदनीय कार्य किया है।जो लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए गंभीर खतरा है।इस संबंध में मांग की गई कि फर्जी मुकदमा में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए और उनकी रिहाई सुनिश्चित कराई जाए।पेपर लीक प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों को दंडित किया जाए।पत्रकारों की गिरफ्तारी के प्रकरण में बलिया जिला प्रशासन की संदिग्ध भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कर के जिला अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए व तहसील स्तर पर प्रेस क्लब की स्थापना कर स्थान सुरक्षित कराया जाए।
उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को भेजा जा रहा है।ज्ञापन देने वालों में जगदंबा श्रीवास्तव,डॉ0 मो०शब्बीर,सतीश यादव,अमरनाथ यादव,रामराज,ललित गुप्ता,अमरेश यादव,नितेश सिंह,मोहम्मद आलम,रियाज़ अन्सारी,दरवेश खान सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply