Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / शिवपुर बहराइच- नकही में शुद्ध पेयजल व्यवस्था ध्वस्त
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिवपुर बहराइच- नकही में शुद्ध पेयजल व्यवस्था ध्वस्त

 

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव ।। CMD News

जनपद के ब्लाक शिवपुर अंतर्गत ग्राम नकही में शासन प्रशासन को भ्रष्टाचारियों ने चकमा देकर पेयजल व्यवस्था में गड़बड़ घोटाला कर दिया जिससे शुद्ध पानी ग्राम वासियों को नहीं मिल रहा जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है,

प्रधान पति रमेश कुमार व ग्रामीणों के अनुसार टंकी निर्माण से ही बेकार व्यवस्था की शुरुआत हो गई थी लेकिन किसी जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया जो पाइप ग्राम सभा में टंकी से घर-घर तक बिछाई गई वह खराब गुणवत्ता की होने के कारण फट रही हैं जो मोटर टंकी में पानी भरने के लिए लगाया गया था वह भी सही तरीके से कार्य नहीं कर पा रहा अर्धखराब मोटर से जो भी पानी टंकी में भर पाता है वह कुछ ग्रामीणों के घर पहुंचते-पहुंचते फटी पाइपों की वजह से गुणवत्ता विहीन गंदा हो जाता है ग्राम सभा में अभी तक सभी घरों तक पानी की पाइप में नहीं पहुंच पाए हैं सभी घरों में कनेक्शन नहीं है टंकी की दीवारों का जो अभी नव निर्माण हुआ है वह भी गुणवत्ता विहीन होने के कारण फटने लगे हैं पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने को लेकर 09 अप्रैल को ग्रामीणों ने टंकी के निकट प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिम्मेदारों को शिकायतें की गई है लेकिन अभी तक सुधार नहीं हुआ है। प्रदर्शन के दौरान देवा मिश्रा, आशुतोष जी, रामजी यादव, अंशु मिश्रा विद्यार्थी परिषद मंत्री , लालाराम, सुधरा, रमपतिया आदि ग्रामीण रहें।

About cmdnews

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply