Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गांवों में ग्रामीणों ने भी दी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गांवों में ग्रामीणों ने भी दी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

बाराबंकी।

आलोक त्रिवेदी।

07/02/2022


बनीकोडर, बाराबंकी। सोमवार को विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र के राजपुर गांव में लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गई उनकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करने की शक्ति दे।लता जी कई दशकों तक भारत में सबसे प्रिय रही । उनकी सुरीली आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी ।इस मौके पर जिला सचिव मनीष रावत ,अमित तिवारी, अनुराग पटेल,दिलीप गौतम, दिनेश कुमार, शिवा वर्मा, लवकेश यादव, विकास वर्मा, खुशी, मन्नत आदि लोगों श्रद्धांजलि में उपस्थित थे ।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply