बस्ती पुलिस द्वारा 2 वर्ष पूर्व गुमशुदा बालक सकुशल किया बरामद।
सर्वेश कुमार त्रिपाठी// सीएमडी न्यूज़
बस्ती – दिनांक 04.12.2019 को थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पर इन्द्रसेन द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनका पुत्र शिवासेन उम्र 14 वर्ष निवासी खरहरा जप्ती थाना वाल्टरगंज दिनांक 17.11.2019 को समय 16.00 बजे अपने घर से निकला था और घर लौट कर नही आया । हम लोग काफी तलाश किये पर मिला नही हमारी मदद करें । थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 280/19 धारा 363 IPC पंजीकृत कर बालक की तलाश की जा रही थी ।
उक्त मुकदमें की विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद द्वारा की जा रही थी, जिनके कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.02.2022 को थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा सल्टौवा बाजार तिराहा से बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम में उ0नि0 शोयब अहमद थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती,कां0 कौशल ओझा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती रहे |