एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच। नानपारा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ0 ए.एम. सिद्दीकी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। टिकट होने की खबर मिलते ही काँग्रेसियों ने जगह-जगह जश्न मनाया और लोगों में मिठाइयां बांटी विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ था। कांग्रेस पार्टी में भी एक लंबी कतार टिकटार्थियों की लगी हुई थी और लोग टिकट पाने के लिए जोर लगा रहे थे। वृहस्पतिवार की शाम कांग्रेस पार्टी ने अपनी तीसरी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर कस्बा बाबागंज निवासी डॉ0 सिद्दीकी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसे ही क्षेत्र के लोगों को जानकारी मिली की डॉ0 सिद्दीकी पर पार्टी ने भरोसा जताते हुये उनके नाम के आगे मुहर लगा दी है। सूचना आते ही कांग्रेसियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बद्दरी सिंह ने लोगों में मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई तथा अपने प्रत्याशी को जिताने के लिये कस्बे में लोगों से जनसंपर्क भी किया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान 02 अक्टूबर …