Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोंडा,पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्यवाही से ट्रान्सपोर्ट कर्मी को मिला न्याय, 24 घण्टे के अन्दर पूरा माल हुआ वापस।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोंडा,पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्यवाही से ट्रान्सपोर्ट कर्मी को मिला न्याय, 24 घण्टे के अन्दर पूरा माल हुआ वापस।

दिनांक 06-01-2022 गोंडा

सुनील तिवारी// सी एम डी न्यूज

पुलिस अधीक्षक की त्वरित कार्यवाही से ट्रान्सपोर्ट कर्मी को मिला न्याय, 24 घण्टे के अन्दर पूरा माल हुआ वापस।

गोंडा ।। दिनांक 05.01.2022 को ट्रान्सपोर्ट वेसकाॅन कम्पनी जनपद उन्नाव के लेखाधिकारी सुशील पाठक द्वारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के समक्ष जनसुनवाई के समय प्रस्तुत होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कम्पनी का करीब 17 लाख रूपये का समान अपने ट्रान्सपोर्ट जनपद उन्नाव से दिनांक 16.12.2021 को थाना करनैलगंज अन्तर्गत कस्बा बालपुर स्थित श्याम किराना स्टोर को भेजा गया था। ट्रक चालक द्वारा उक्त माल को अवध एजेन्सी बालपुर सुधीर कुमार पाण्डेय के यहाॅ उतार दिया गया था। ट्रान्सपोर्ट कर्मी सुशील पाठक द्वारा जब अवध एजेन्सी के संचालक से सम्पर्क किया गया तो अवध एजेन्सी के संचालक द्वारा बताया गया कि मेरा हिन्दुस्तान यूनीलीवर से कुछ लेन देन का पैसा बाकी है। इसी लिए मैने माल रोक लिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को समस्त माल वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त समस्त माल ( साबुन, चाय, फूड्स, क्रीम, शैम्पू, पेस्ट आदि) को महज 24 घण्टे के अन्दर ही ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के एकाउन्टेट सुशील पाठक को वापस कराया गया। समस्त माल सकुशल वापस पाकर ट्रान्सपोर्ट कम्पनी का एकाउन्टेट सुशील पाठक द्वारा गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस सराहनीय कार्य की आमजन मानस में भूरी-भूरी प्रसंशा हो रही है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बलहा के चन्दनपुर में पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच बलहा के ग्राम पंचायत चन्दनपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण …

Leave a Reply