Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / ललितपुर: महरौनी के सौजना में बसपा कार्यकरताओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई !
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ललितपुर: महरौनी के सौजना में बसपा कार्यकरताओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई !

 

महरौनी के सौजना में बसपा कार्यकरताओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई !

रिपोर्ट,अभिषेक दीक्षित।

ललितपुर (महरौनी)।।  विधानसभा क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम सौजना स्थित नईबस्ती प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में महरौनी संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार की अध्यक्षता व मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल झांसी बी.के. गौतम के मुख्यातिथ्य तथा सेक्टर प्रभारी हरिशंकर बंटी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धनीराम सिंह राजपूत करौंदा,भगवानदास प्रजापति, जिला महासचिव मुहम्मद खान एड, रामकिशन बैजनाथ विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र के समक्ष पुष्पर्पित कर कार्यक्रम को विधिवत रूप दिया गया। तदुपरांत इसके उपस्थित अतिथीयों का कार्यकर्ताओं ने मालार्पण कर स्वागत किया। इसके चलते बारी-बारी से वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उपस्थित लोगों को बसपा की नीतियों से अवगत कराते हुए प्रदेश में पांचबी बार बहिन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने इस दौरान बताया है कि पार्टी को सर्व समाज का भारी सहयोग मिल रहा है। और तमाम लोगों ने बीजेपी-सपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धनीराम सिंह राजपूत करौंदा, नगर अध्यक्ष कमलेश कुमार एड, कालूराम गुडा पूर्व जिलापंचायत सदस्य, पूर्व विधानसभा महासचिव राघवेंद्र सिंह बघेल, पूर्व विधानसभा रामकिशन बैजनाथ, रामबगस अहिरवार, जोनल इंचार्ज महरौनी शिवेंद्र सिंह राजपूत सडकौरा, अरविन्द्र सिंह राजपूत, मकुंदी पाल, अजय वीर विक्रम सिंह, कपिल, हरिशंकर, विनोद कोरवास, प्रमोद, दिल्लीपथ, रामलखन, तुलसीराम, हरिराम, हरगोविंद्र, गणेश, काशीराम, आशाराम कुआघोषी, पवन, विशाल, हरिश्चंद्र पाल, परसादी, मुकेश, अशोक, हरकरन बरार, नंदलाल, संतोष आदि मौजूद रहे !

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply