Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रम भी सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रम भी सम्पन्न

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

बहराइच 1 जनवरी 2022 , महामना मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में नव वर्ष के अवसर पर पौराणिक जन – आस्था के प्रतीक शिवालय बाग मंदिर परिसर नानपारा में आज नशा उन्मूलन व पर्यावरण चौपाल का आयोजन कर अवैध नशा कारोबार , उपभोग , उत्पादन व विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध का सामुहिक संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सांसद बहराइच द्वारा शिवालय बाग मंदिर परिसर में मनरेगा द्वारा प्राचीन पाण्डव कालीन जलाशय
का

एवं पथ निर्माण एवं जिम निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन शिलान्यास कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया ।

मुख्य अतिथि सांसद बहराइच श्री अक्षयवर लाल गौड ने अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही का अश्वासन दिया और क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी ।
सांसद ने कहा कि , यहां के प्रत्येत गांवो में रास्ता निर्माण कार्य जारी है गरीबों को निःशुल्क बिजली व आवास तथा अनाज दिया जा रहा है । प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किसानों एवं श्रमिकों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है ।

आयोजक अध्यक्ष मालवीय मिशन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट / पत्रकार ने बताया कि , सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा कारोबार से सैकड़ों तरुण व जवानों की मृत्यु हो चुकी है नशा पर विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे ।
मालवीय मिशन अध्यक्ष ने जन व समाज हित मे नानपारा इलाके में नशा उपचार केंद्र बनाए जाने की मांग की जिसका भरपूर जन समर्थन मिला ।

खण्ड विकास अधिकारी बलहा बे बताया कि , शिवालय बाग परिसर में मंदिर का जीवणो-उद्धार कार्य व पथ निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है ।
यहाँ पर जिम निर्माण व पार्क निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है।
संचालन प्रवक्ता समाजसेवी ए०पी श्रीवास्तव ने किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी०डी०ओ व ए०डी०ओ , इंजीनियर बलहा , वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र कांत जी , जयदीस श्रीवास्तव जी , प्रधान संघ जिला महामंत्री बूल्लु सिंह जी , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा जी , व पत्रकार सतीश अग्रवाल जी , पत्रकार धीरेंद्र शर्मा जी , राम अविलाख जी , विनोद जायसवाल जी , अनिल पाण्डेय , विवेक श्रीवास्तव , सरदार सत्यवीर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
अध्यक्षता महंत वीरेंद्र गिरी महाराज जी ने किया ।
कार्यक्रम समापन पर सांसद बहराइच ने समाजसेवी संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट को सम्मानित भी किया ।
समापन अवसर पर सांसद बहराइच व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पूर्व निर्मित सामुहिक सौचालय का लोकार्पण भी किया गया ।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply