Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नववर्ष पर ग्राम प्रधान ने लिया गौसेवा का संकल्प

आगुन्तको के साथ गौसेवाभाव से मनाया नववर्ष


एम.असरार सिद्दीकी
बाबागंज/बहराइच। नये साल को लोग अपने-अपने तरीकों से व वर्तमान में लोग पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर पब, होटल और महंगे क्लबों में जाकर नववर्ष मनाते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे में नववर्ष की शुरूआत आध्यात्मिक तरह से ग्राम पंचायत सोरहिया के बीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गौशाला में देखने को मिला कि गौंवश हेतु मीठा दलिया, हरा चारा, गुड़ आदि का भंडारा आयोजित कर भव्य रूप से गौसेवाभाव के साथ मनाया गया। इस आयोजन में आस-पास के गौसेवकों, समाजसेवियों, क्षेत्रीय पत्रकार बन्धुओं सहित ब्लाक के प्रशासनिक अधिकारिगणों को भी आमंत्रित किया गया था। जिन्हें पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा के द्वारा फूल माला पहनाकर डायरी व पेन भेँट कर सम्मानित किया गया। आगुन्तको के लिये जलपान का भी प्रबंध किया गया था।

इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा ने गौसेवाभाव में अपने नववर्ष संदेश में बताया कि आज के युवा को आधुनिकता और आध्यात्मिकता में संतुलन रखना आवश्यक है। वर्तमान में पाश्चात्य जगत के लोग भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं और भारतीय खुद अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस नये नूतन वर्ष 2022 पर जरूरतमंद की मदद करना, असहाय एवं मूक जीवों पर दया करना, उनकी देखभाल करना यही मेरा धेय व संकल्प हैं।

इस अवसर पर खण्ड़ विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, सचिव जनार्दन विश्वकर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान बलदेव प्रसाद आर्या, सहायक प्रबंधक इण्डियन बैंक शाखा बाबागंज घनश्याम श्रीवास्तव, कैशियर निखिल कुमार गुप्ता, पत्रकार रुद्र प्रताप मिश्रा, रावेंद्र शर्मा, मो0 असरार, मो0, अकील, नईम खां, संजय गुप्ता, संतोष मिश्रा, अशोक पाठक, भुवन भाष्कर मिश्रा, संतोष वर्मा, राम सूरत पाठक, मो0 शरीफ, अमर सिंह वर्मा, लवकुश वर्मा, राजेश चौधरी, अनिल कुमार वर्मा जय प्रकाश वर्मा, घूरे, शिवपूजन सिंह, छेदा खां सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।

About CMD NEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply