Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / उ प्र एहसास फूड बैंक ने 49वें माह का राशन किट जरूरतमंदों को दिया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उ प्र एहसास फूड बैंक ने 49वें माह का राशन किट जरूरतमंदों को दिया।

रिपोर्ट,आशीष सिंह

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश एहसास फूड बैंक की बाराबंकी इकाई के 49वें माह का राशन किट जरूरतमंद बेसहारा 70 बच्चो को उपनिबंधक दीप्ति शुक्ला एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने लाभार्थी बच्चों को राशन किट अपने कर कमलों से प्रदान कर बच्चों को पढ़ने व आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। बनीकोडर ब्लॉक परिसर में आयोजित राशन वितरण समारोह में उपनिबंधक श्रीमती शुक्ला ने कहा कि हर बच्चे का मौलिक अधिकार है कि उसे भोजन,शिक्षा, विकास और संरक्षण की सभी सुविधाएं मिले। किन्ही कारणों से जिन बच्चों को यह सुविधाएं मिलने में कठिनाईयां हों तो हम सभी का दायित्व है कि बच्चों की वह कठिनाई दूर किया जाए। फ़ूड बैंक ऐसा ही कार्य करके एक मिसाल कायम की है, जो सराहनीय है।
तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों को राशन व कपड़े देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें संतुलित भोजन और स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधाएं व संरक्षण देने हम सबका दायित्व है। जरूरतमंद बच्चों के लिए यह कार्य फूड बैंक के द्वारा विगत चार सालों से निरन्तर किया जा रहा है, यह जानकारी खुशी हो रही है, बच्चों को दिए जा रहे राशन और मोटीवेशन का कार्य सराहनीय है। पूर्व शिक्षक शिक्षक राजाराम आर्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और राशन किट व कपड़े देकर बधाई दी। पूर्व बैंक अधिकारी जेएल भास्कर ने राशन किट व कपड़े प्रदान कराया और कहा कि हर व्यक्ति को जरूरमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी अमर बहादुर सिंह ने राशन किट व कपड़े वितरित करते हुए कहा कि नारायण की भक्ति नंन्हे मुन्ने बच्चों की सेवा में है, हर व्यक्ति को जरूरतमंद की मदद करना चाहिए। चाइल्ड लाइन के निदेशक व फूड बैंक के संयोजक रत्नेश कुमार ने अपने बचपन की कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए कहा कि विषम परिस्थितयों में पाए जा रहे बच्चों को फूड बैंक के द्वारा सामुदायिक सहयोग से मदद दी जा रही है, हमारा प्रयास है कि सुविधाओं के अभाव में किसी बच्चे का विकास बाधित न हो। उन्होंने फूड बैंक के चार वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अवर अभियंता चेतराम, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, चाइल्ड लाइन टीम लीडर अवधेश कुमार, टीम सदस्य राम कैलाश, अखिलेश कुमार, अंजली जायसवाल, वंदना देवी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बलहा के चन्दनपुर में पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम हुआ

रिपोर्ट-अनुज जायसवाल बहराइच बलहा के ग्राम पंचायत चन्दनपुर में “एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण …

Leave a Reply