Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- जिला चिकित्सालय में रात्रि 10 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध: सीएमओ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- जिला चिकित्सालय में रात्रि 10 बजे तक कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध: सीएमओ

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव (क्रांतिकारी)

स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय में बनाया टीकाकरण केन्द्र
केन्द्र पर कोवीशील्ड व कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन रहेगी उपलब्ध
बहराइच 30 अक्टूबर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह ने बताया कि जनपद वासियों के सुविधा के दृष्टिगत महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में रात्रि 10 बजे तक कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। जनपद वासी अपनी सुविधा के अनुसार रविवार छोड़कर टीकाकरण करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण बूथ पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 18 वर्ष से ऊपर आयु के महिला पुरूष टीकाकरण करवा सकते हैं। बूथ पर कोवीशील्ड व कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। चाहे पहली खुराक हो या दूसरी। सभी प्रकार के लोग कभी भी यहां पहुंचकर खुराक ले सकते हैं। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं, जिन लोगों का दूसरी डोज का समय पूरा हो गया है वह समय से अपने पास के कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।

About cmdnews

Check Also

BAHRAICH – संवेदनशील व असुरक्षित घरों में लगावाये जा रहे हैं दरवाज़े

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच 05 सितम्बर। तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक वन्यजीव (भेड़िया) के हमलों से …

Leave a Reply