बनीकोडर, बाराबंकी। हर शनिवार न्यू एक्टिविटीवार के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर राजपुर बनीकोडर में शिक्षक अभिभावक ट्रिंग संवाद के जरिये कक्षा 6,7,8 के अभिभावकों से सम्पर्क कर फीड बैक लिया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार भार्गव ने बताया कि कोरोना काल के कारण उसकी गाइड लाइन का पालन करते हुए यह कार्यक्रम चलाया गया।इसमें प्रथम चरण के बीस अभिभावकों से बात करने का उद्देश्य है।फिर हर शनिवार को यह अनवरत चलता रहेगा।कक्षा छः की कक्षा अध्यापक वर्षा श्रीवास्तव व अंकित तिवारी ने विराट,दिशा, विशाल,जिया मौर्या, आकाश कक्षा सात की कक्षा अध्यापक सविता ने क्रमश सलोनी,अबूबकर, महविश,रीना जीनत कक्षा 8 के कक्षा अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव व राजीव कुमार साहू ने नाजरीन,आलिशा,शिवकुमार, रौनक,व मुमताज के अभिभावकों से फीडबैक लिया गया।जिसमें पांच अभिभावकों द्वारा कॉल रिसीव नही हो पाई।अभिभावकों ने अपने बच्चों के बारे में जो भी फीडबैक दिया वह बहुत ही सराहनीय है।विद्यालय उनके सुझावों व बच्चों की कमियों में सुधार के लिए आवश्यक प्रयास करेगा।सभी अभिभावकों ने विद्यालय की पढ़ाई से संतुष्ट दिखाई दिए।