Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / रिसिया बहराइच – प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी , शौचालय बदहाल , इण्डिया मार्का नल पर झाड़
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

रिसिया बहराइच – प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी , शौचालय बदहाल , इण्डिया मार्का नल पर झाड़

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव के साथ ब्यूरो चीफ अनुराग शर्मा

उत्तर प्रदेश के मुखियां लगातार स्वछता स्वास्थ और शिक्षा को लेकर सजग रहते है वही उनकी मंशा पर पानी फेरते जिम्मेदार देर नही लगाते,

जनपद बहराइच के विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पिपरहवा में प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में बना शौचालय बालक बालिका एवं दिब्यांग एवं इण्डिया मार्का नल व झाड़ियाँ जो भरपूर लगा है जो दयनीय स्थिति में है,
विद्यालय परिसर में बने शौचालय को देखने से प्रतीत होता है की कई महीनों से सफाई नही हुई है मल व मूत्र पूरी तरह से शौचालय की सीटों पर भरा है जिससे विद्यार्थी इधर उधर मल मूत्र करके को मजबूर है और बीमारियों को दावत मिल रही है,
परिसर में शौचालय के बगल में लगे इंडिया मार्का नल पर झाड़ियाँ चढ़ गई है नल खराब है झाड़ियाँ चढ़ि होने के कारण स्पष्ट है कि नल को बनाने व सफाई का प्रयास भी नही किया गया,
विद्यालय परिसर में एक हिस्से में बड़ी बड़ी झाड़ियाँ और घास लगा है जिसमें जहरीले जीव जन्तु का वास हो सकता हैं।

About cmdnews

Check Also

14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान   02 अक्टूबर …

Leave a Reply