Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती- मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान की तिथि 27 नवम्बर – डीएम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती- मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान की तिथि 27 नवम्बर – डीएम

राज कुमार पाण्डेय CMD News Basti

बस्ती – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तिथि 28 नवम्बर रविवार को बदलकर 27 नवम्बर 2021 शनिवार निर्धारित किया गया है। शेष विशेष तिथिया पूर्ववत रहेंगी।
उन्होने बताया कि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 01 नवम्बर से 30 नवंबर तक संचालित किया जायेंगा। इस दौरान फार्म 06 पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगे। उन्होने बताया कि 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एंव 27 नवम्बर 2021 इस अभियान की विशेष तिथियां होंगी, जिसमें बीएलओ प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाता सूची लेकर उपलब्ध रहेंगे तथा लोगों को निःशुल्क अवलोकित करायेंगे। वे दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने के लिए सभी फार्म भी लिए रहेंगे, जिसे वे निःशुल्क लोगों को उपलब्ध करायेंगे।
उन्होने बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक-युवती मतदाता बनने के पात्र होंगे। इन्हें फॉर्म-6 भरना चाहिए। आयु के प्रमाण पत्र के लिए हाई स्कूल का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। यदि वह हाईस्कूल पास नहीं है, तो कक्षा 8 या कक्षा 5 की टीसी लगा सकता है।

About cmdnews

Check Also

पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने असम के प्रदेश प्रभारी

रिपोर्ट राज कुमार पांडेयCMD न्यूज बस्ती पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने असम …

Leave a Reply