Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मिहींपुरवा /बहराइच – फिर एक व्यक्ति को तेंदुए ने निशाना बनाकर किया जानलेवा हमला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मिहींपुरवा /बहराइच – फिर एक व्यक्ति को तेंदुए ने निशाना बनाकर किया जानलेवा हमला

महेश तिवारी।।CMD NEWS

मिहींपुरवा /बहराइच
तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा (मोतीपुर) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर में विगत 4 दिनों से लगातार तेंदुए का आतंक जारी है।

बता दें कि चार दिनों से लगातार तेंदुए के आतंक से ग्राम वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है
तेंदुए ने पहले ही 2 बकरियों को अपना निवाला बना लिया है और एक औरत को निशाना बनाया था जिसमें उस औरत को तेंदुए ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसकी जान बचाई गई
कल बीते देर शाम फिर तेंदुए ने ग्राम सभा हरखापुर के शहजराम यादव पर धावा बोला सहज राम यादव तेंदुए के आक्रमण से घायल तो हो गए लेकिन किसी प्रकार से उनकी जान बचा ली गई

बता दें कि ग्राम पंचायत हरखापुर के रहने वाले सहजराम यादव मोटर साईकिल से प्रतापपुर से अपनी पत्नी को लेके हरखापुर कि तरफ़ आ रहे थे वहीं हरखापुर के मजरा पुनईपुरवा के अगल बगल पहले से ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने रास्ते से गुजर रहे सहज राम यादव पर अचानक जान लेवा हमला कर दिया, किए गए तेंदुए के हमले से सहजराम यादव के पैरों में हल्के दांत लग गए हैं। उपरोक्त सहज राम और उनकी पत्नी के चीखने चिल्लाने पर आस पास खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मदद के लिए दौड़े तमाम लोगों की भीड़ को देखते हुए इकट्ठा सभी लोगों के शोर करने पर तब जाके तेंदुए ने उनको छोड़ा
और तेंदुआ पास लगे गन्ने के खेत में चला गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गईं मौके पर वन विभाग की टीम पिंजरा लेके पहुंच गईं है आनन फानन में सहज राम यादव को सीएचसी मोतीपुर इलाज के लिए घरवाले लेकर चले गए हैं।

28-09-2021

About cmdnews

Check Also

14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा 14 सितम्बर से चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान   02 अक्टूबर …

Leave a Reply