एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच । रुपैड़िहा थाना के ग्राम पंचायत बरगदहा चिलबिला में मिशन शक्ति व मिशन अपराजिता के तहत महिलाओ को जागरूक किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष रुपैड़िहा अभय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बरगदहा के प्रांगण में मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुये लोगों को जागरूक किया। तथा ग्राम प्रधान से शासन की लाभकारी योजनाओं के क्रिन्यावन में लोगों को अधिकतम लाभ दिलाने की भी चर्चा की, साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर हेल्प लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी।
साथ ही यह भी बताया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है। तो हेल्पलाइन नंबर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। फोन करने वाली महिलाओं, बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है। इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस चौकी बाबागंज प्रभारी, सुभाष कुमार यादव, एसआई सत्येंद्र यादव, महिला कांस्टेबल आरती वर्मा, ग्राम प्रधान अंसार बाबू अंसारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित गाँव सभा की दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रही।