Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / IND vs ENG- स्कोर 50 के पार, रोरी बर्न्स-हसीब हमीद क्रीज पर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

IND vs ENG- स्कोर 50 के पार, रोरी बर्न्स-हसीब हमीद क्रीज पर

IND vs ENG 3rd Test Day 1 LIVE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेंडिग्ले में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रन पर सिमट गई। इसके जवाब इंग्लैंड ने खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 30 से अधिक रन बना चुके हैं। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर मौजूद हैं।
लाइव अपडेट
08:56 PM, 25-AUG-2021
12 ओवर्स के बाद इंग्लैंड का स्कोर 29/0
12 ओवर्स के बाद इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स 11 और हसीब हमीद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
08:18 PM, 25-AUG-2021
चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 21/0
सात ओवर्स के बाद इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं। रोरी बर्न्स 3 और हसीब हमीद 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड अभी भारत से 57 रन पीछे है।
07:41 PM, 25-AUG-2021
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ओपनिंग करने आए हैं। वहीं, भारत की तरफ से पहला ओवर इशांत शर्मा डाल रहे हैं।
07:28 PM, 25-AUG-2021
टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रन पर सिमटी
इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। टीम इंडिया की पहली पारी मजह 78 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में साल 1974 में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत हुई। महज चार रन के स्कोर पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद रोहित ने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। 58 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद मेहमान टीम के लगातार विकेट गिरते गए। तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन तीन जबकि सैम करन और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए।

07:26 PM, 25-AUG-2021
क्या भारतीय टीम 100 रन का भी आंकड़ा छू पाएगी?
क्या भारतीय टीम 100 रन का भी आंकड़ा छू पाएगी, यह अपनेआप में बड़ा सवाल है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 42 और 58 का है। हालांकि, टीम इंडिया इसे पार कर चुकी है। देखना यह होगा कि टीम इंडिया अपनी पहली पारी में कितना का स्कोर करती है।
07:10 PM, 25-AUG-2021
दो गेंदों पर दो विकेट
38वें ओवर में भारत को फिर लगातार दो झटके लगे। सैम करन ने दूसरी व तीसरी गेंद पर क्रमशः रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को चलता किया। दोनों बल्लेबाजों को करन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
07:01 PM, 25-AUG-2021
दो गेंदों पर दो विकेट
37वें ओवर में भारत के लगातार दो विकेट गिरे। ओवरटन ने ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा (19) जबकि पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी (0) को अपना शिकार बनाया। ओवरटन ने रोहित को रॉबिन्सन और शमी को बर्न्स के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।
06:51 PM, 25-AUG-2021
34 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 61/5
34 ओवर्स के बाद भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 1 और रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद हैं।
06:29 PM, 25-AUG-2021
भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन
लंच के बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी है। 30वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को ऋषभ पंत के रूप में पांचवां झटका लगा। ओली रॉबिन्सन ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
05:34 PM, 25-AUG-2021
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका
26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को चौथा झटका लगा। ओली रॉबिन्सन ने अजिंक्य रहाणे (18) को विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच आउट कराया। रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई। लंच तक भारत का स्कोर 56/4
05:28 PM, 25-AUG-2021
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार हो गया है। 25वें ओवर की आखिरी गेंद (ओवरटन) पर रहाणे ने चौके के साथ टीम के स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 25 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 53/3. रोहित शर्मा 14 और अजिंक्य रहाणे 16 रन बनाकर नाबाद हैं।
04:32 PM, 25-AUG-2021
एंडरसन ने इस मामले में की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
एक देश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में जेम्स एंडरसन (94*) ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (94) की बराबरी कर ली है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (92) हैं।
04:25 PM, 25-AUG-2021
विराट कोहली सात रन बनाकर आउट
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एंडरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (7) को विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। एंडरसन ने कोहली को सातवीं बार आउट किया। कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने के उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन के रिकॉर्ड की बराबरी की। बता दें कि एंडरसन का यह तीसरा विकेट है। इससे पहले उन्होंने राहुल और पुजारा को अपना शिकार बनाया था।

04:21 PM, 25-AUG-2021
10 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 19/2
10 ओवर्स के बाद भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 4 और विराट कोहली सात रन बनाकर नाबाद हैं।
03:53 PM, 25-AUG-2021
राहुल के बाद पुजारा भी लौटे पवेलियन
पांचवें ओवर की पहली गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर चलता किया।
03:44 PM, 25-AUG-2021
दो ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 1/1
दो ओवर्स के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर एक रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 1 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा अभी खाता नहीं खोले हैं।
03:36 PM, 25-AUG-2021
केएल राहुल आउट
भारत की खराब शुरुआत हुई है। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मेहमान टीम को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।
03:31 PM, 25-AUG-2021
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। वहीं, मेजबान इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जेम्स एंडरसन डाल रहे हैं।
03:22 PM, 25-AUG-2021
विराट से बड़े स्कोर की उम्मीद
भारतीय कप्तान कोहली से लीड्स में बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। पिछले दो साल से विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला है। विराट ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में लगाया था। मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो मैचों में वह 40 रन से अधिक का भी स्कोर नहीं कर पाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है।
03:13 PM, 25-AUG-2021
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
03:10 PM, 25-AUG-2021
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, 9 ओली रॉबिन्सन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन।
03:01 PM, 25-AUG-2021
लीड्स में भारत ने जीता टॉस
भारत ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलवेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। डेविड मलान और क्रेग ओवरटन को शामिल किया गया है।
02:51 PM, 25-AUG-2021
टीम इंडिया पहली बार यहां 2002 में खेली थी
विराट की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसकी निगाह जीत पर होगी। भारतीय टीम यहां 19 साल पहले यानी साल 2002 में खेली थी, जब उसने पारी और 46 रन से जीत दर्ज की थी। मौजूदा टीम के किसी भी खिलाड़ी को इस मैदान पर खेलने का अनुभव नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कितनी जल्दी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाते हैं।

About cmdnews

Check Also

बहराइच- जनरेटर है तो लेकिन खराब सालो से…. कैसे चले सामुदायिक अस्पताल नानपारा की व्यवस्था?

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा में जनरेटेर सालो से खराब स्थित में …

Leave a Reply