Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- सांवरिया रसोई व उप जिलाधिकारी बन रहे गरीबो का सहारा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- सांवरिया रसोई व उप जिलाधिकारी बन रहे गरीबो का सहारा

नानपारा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लगे लॉकडाउन से आम जनजीवन जहां बुरी तरह प्रभावित है वैसे में कुछ परिवार है ऐसे भी हैं जो अपनी मजबूरी बयां नहीं कर सकते हैं ऐसा ही एक परिवार नानपारा तहसील के गायत्री मंदिर पर रह रहा है जिसका परिवार लॉक डाउन के बाद से काफी आर्थिक तंगी व भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है तथा परिवार के सदस्य भूखे रहने को मजबूर है। नानपारा नगर के गायत्री मंदिर के पास रहने विधवा रामादेवी अपने दोनों आंखों से रोशनी गवा बैठे अपने पुत्र राजेंद्र कुमार के साथ 8 लोगों का भरण पोषण कर रही है। ऐसे में परिवार के मुखिया का ना होना तथा बड़े बेटे के नेत्रहीन होने से परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है ।विधवा रामा देवी ने बताया कि विधवा पेंशन के लिए भी आवेदन किया था परंतु सरकार की तरफ से उन्हें किसी भी तरीके की अब तक कोई सहायता नहीं मिल पाई ।जिससे यह परिवार आर्थिक रूप से काफी दीन हीन है रामादेवी भी आर्थिक तंगी की वजह से काफी बीमार चल रही है घर में आर्थिक तंगी होने के कारण उसका इलाज भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है। इसी तरह इस परिवार के बगल में रह रहे इसके चाचा रमेश चंद्र लॉक डाउन की वजह से अपनी प्राइवेट शिक्षक की नौकरी गवा कर घर पर ही रह रहे हैं ।इनके ऊपर भी छह लोगों की जिम्मेदारियां हैं घर में चार लड़की है सहित छह लोग रह रहे हैं। रमेश की प्राइवेट स्कूल बंद होने के कारण जॉब खत्म होने के बाद वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। वैसे तो इन दोनों परिवारों का राशन कार्ड बना है लेकिन परिवार की सदस्यता के अनुरूप यूनिट नहीं है ।जिससे खाद्यान्न भी कम ही मिल पाता है। जिसे बढ़ाने के लिए कई बार प्रयास भी किया लेकिन यूनिट नहीं बढ़ सके। इन दोनों परिवार की इस दयनीय स्थिति को मोहल्ले वालों ने शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे इस परिवार की वेदना को मोहल्ले के लोगों ने उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा को जानकारी दी और उन से अनुरोध किया कि इस परिवार के लिए खाद्यान्न सामग्री की व्यवस्था कर दी जाए जिससे यह परिवार भूखा ना रहे। सूचना को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा ने नगर में संचालित कोरोना संक्रमित एवं गरीब असहाय परिवार को प्रतिदिन निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही सांवरिया रसोई के टीम को अवगत कराया और उनसे इन परिवारों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। शनिवार को सांवरिया रसोई टीम के सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, आनंद पोद्दार ने परिवार के लोगों से संपर्क कर परिवार की दयनीय स्थिति देखकर तत्काल उप जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए शनिवार को एसडीएम राम आसरे वर्मा की मौजूदगी में दोनों परिवारों के परिजनों को 30 किलो चावल 30 किलो आटा 6 किलो नमक 25 किलो आलू, तेल आदि सामान देकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया तथा उनके परिवार को प्रतिदिन सांवरिया रसोई की ओर से लंच पैकेट उपलब्ध कराने के उप जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए परिवार को खाद्यान्न सामग्री देते हुए उसकी हर संभव सहायता करने का आश्वासन परिजनों को दिया गया उप जिलाधिकारी ने भी परिवार की स्थिति का विवरण नोट कर विधवा पेंशन तथा खाद्यान्न यूनिट बढ वाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि प्रयास कर जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ इस परिवार को मिल सकता हूं इस बारे में राजस्व टीम से विचार-विमर्श कर उन्हें लाभान्वित करने का भी आश्वासन दिया गया।

विवेक कुमार श्रीवास्तव (क्रांतिकारी) प्रधान संपादक

About cmdnews

Check Also

मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला की गई जान व एक घायल 

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज       मोटरसाइकिल व स्कॉर्पियो भिड़ंत में एक महिला …

Leave a Reply