बीजेपी के कद्दावर नेता के शह पर, हुआ बूथ अध्यक्ष पर मुकदमा।
CMD NEWS
26/05/2021
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
1,060 Views
रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच। जनपद बहराइच में बीजेपी कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं रहे। बड़े नेताओं ने अपने ही कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि रूपइडीहा थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार मिश्र जो ग्राम पंचायत केवलपुर रूपइडीहा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं। गत दिनों कुछ साथी मित्रों से मोहल्ले मे कुछ मामूली विवाद हो गया था। मामला पुलिस तक पहुंचा। जिससे वहां पर बीजेपी के एक नामी बड़े कद्दावर बीजेपी पदाधिकारी ने अपने ही कार्यकर्ता समेत तीन अन्य लोगों पर 151, 107,116 में मुकदमा कराकर बन्द करा दिया। जब बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने इस कार्यवाही पर बीजेपी के कद्दावर नेता का विरोध किया तो धमकी देते हुए नेता जी ने कहा कि जब हम बड़े-बड़े नेता व विधायक को नहीं समझता हूँ, तुम तो एक मामूली से कार्यकर्ता हो। बीजेपी नेता के इस कृत से कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।