Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / नावबगंज अंतर्गत शंकरपुर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नावबगंज अंतर्गत शंकरपुर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ।

नावबगंज अंतर्गत शंकरपुर के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुए आदर्श ग्राम पंचायत शंकरपुर के प्राथमिक विद्यालय में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आनंद पाठक समेत 11 पंचायत सदस्यों अरुण कुमार,अखिलेश पाठक,सुनीता उर्फ मंगला,मोहम्मद जकी खां,रसीद खां, दिलीप त्रिपाठी,रेखा देवी,ननकई,संतोष कुमार उर्फ मनोज कुमार,संगीता देवी व शशिकांत मिश्र ने ईश्वर को साक्षी मानते हुए विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने की बात कहते हुए भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्य रखने के साथ साथ बिना किसी भय पक्षपात के राग एवं द्वेष के अपने अपने कर्तव्यों का तन मन धन पुरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करने के सतत प्रयास हेतु उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष शपथ ग्रहण की और ग्राम सेवा सर्वोपरि के सिद्धांत पर चलने का विश्वाश दिलाया ग्राम प्रधान आनंद पाठक ने ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विश्वास जताया की राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम एवं योजनाओं को जन जन हम सब मिलकर जरूर पहुचायेंगे। इस अवसर पर रोजगार सेवक संतोष कुमार,रामभजन मिश्र,बृजलाल मिश्र,घनश्याम मिश्र,कृष्णचन्द्र पाठक, जगन्नाथ पाठक,दीपेंद्र पाठक, प्रभुदयाल मिश्र,मगन मिश्र,मोहन मिश्र,गीता देवी,सहस कला देवी,इस्लाम खां, इमाम खां, गौतम मिश्र,बदलू मिश्र,परितोष मिश्र,तिलकराम मिश्र,रामनाथ मिश्र,धर्मराज कश्यप,प्रभाकर मिश्र,दीपेंद्र मिश्र,बिपिन मिश्र,शिवनारायण मिश्र,रहमली,अखिलेश मिश्र समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

About CMDNEWS

Check Also

Teachers day- अध्यापक व छात्रों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मनाई जयंती

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव श्री रामलाल शर्मा विद्या मंदिर पकरा देवरिया नेवरिया रोड सिसवारा चौराहा बहराइच …

Leave a Reply