14 जनवरी 2021
उत्तर प्रदेश
बहराइच के
तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत
शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरिजापुरी के परिसर में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर अपर जिला अधिकारी श्री जयचंद पांडे ,
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस श्री सौरभ जी ,
उप जिला अधिकारी मोतीपुर श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जी तथा तहसीलदार मोतीपुर की उपस्थिति में वन क्षेत्र के विधवा तथा दिव्यांग व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर वन ग्रामों के साथ -साथ बर्दिया ,भवानीपुर ,जमुनिया ,राजाराम टांडा नारायण टान्डा, कारीकोट,कैलाशपुरी व निषाद नगर कुड़कुड़ी कुआँ आदि गांवों के लाभार्थी उपस्थित रहे।
कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद उपस्थित वन वासियों ने अपर जिला अधिकारी से 1 ग्राम को राजस्व ग्राम में परिवर्तित किए जाने तथा 472 लंबित दावा पत्रावलियों को गंभीरतापूर्वक निपटाने हेतु निवेदन भी किया ।
अपर जिलाधिकारी श्री जयचंद पांडे की ओर से आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही इस मामले का निस्तारण किया जाएगा।
कम्बल वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु समाजसेवी फरीद अंसारी ,मोहम्मद सगीर, मोहम्मद शमीम ,सुशील गुप्ता ,रामेश्वर गुप्ता ,सूरज देव ,दीनानाथ ,रामसमुझ मौर्य ,जगदीश भार्गव, समीउद्दीन खान,अनिल चौहान बाबू ,राजू भार्गव,मुश्ताक अली आदि सेवार्थ फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
कार्यक्रम की सफलता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने उप जिला अधिकारी मिहींपुरवा मोतीपुर श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जी के साथ आए सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
—————————–
संवाददाता महेश तिवारी की रिपोर्ट