Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / समाजवादी युवजन सभा बलहा के विधान सभा अध्यक्ष बने, राघवेंद्र प्रताप यादव
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

समाजवादी युवजन सभा बलहा के विधान सभा अध्यक्ष बने, राघवेंद्र प्रताप यादव

 

उन्होंने विधानसभा बलहा का नेतृत्व दिये जाने पर, बलहा युवजन सभा के सभी साथियों की तरफ से,शीर्ष नेत्रत्व,

राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री अखिलेश यादव जी ,
प्रदेश अध्यक्ष युवजन सभा मा. श्री अरविंद गिरी जी,
पूर्व कैबिनेट मंत्री,(विधायक मटेरा) मा. श्री याशर शाह जी
जिला अध्यक्ष श्री अफसाल ‘शानू’ जी, सभी शीर्ष नेत्रत्व को हृदय से कोटिश धन्यवाद,।
मै सदैव किसान, युवा, छात्र, गरीब, मजदूर, सभी व्यथित परेशान लोगों की आवाज बनूँगा, और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री अखिलेश यादव जी के हांथो को मजबूत करूँगा।

बेटियों की सुरक्षा,महिलाओं , बुजुर्गों का सम्मान हमारा प्रथम उद्देश्य होगा। हम समाजवादी लोग जनता के हक और सम्मान की लडाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।

इतिहास उधर चल देता है, जिस ओर जवानी चलती है।

राघवेंद्र प्रताप यादव
वि.स.अध्यक्ष 282 बलहा
समाजवादी युवजन सभा

रिपोर्ट अनुज जायसवाल

About CMD NEWS UP

Check Also

सात दिवसीय अटल जयंती सुशासन सप्ताह का समापन प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा सात दिवसीय अटल जयंती सुशासन सप्ताह का समापन प्रतियोगिताओं के विजेता …

Leave a Reply