Breaking News
Home / Uncategorized / कलयुगी कंस हुआ गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कलयुगी कंस हुआ गिरफ्तार

आज दिनांक 30-10-2020को जनपद गोंडा में हत्या करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद- 🔹गिरफ्तार अभियुक्तः- 01. संतोष चौबे पुत्र पराग दत्त चौबे नि0 कटहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा। 🔹पंजीकृत अभियोग- 01. मु0अ0सं0-338/20, धारा 302 भादवि थाना तरबगंज जनपद गोण्डा। 🔹बरामदगी- 01. 01 अदद चाकू (आलाकत्ल) 02. 01 अदद मोबाइल। 🔹संक्षिप्त विवरण- दिनांक 18.10.2020 को थाना तरबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सिंगहाभोज निवासी सोमनाथ पुत्र बैजनाथ द्वारा अपने लड़के पुष्पेन्द्र पाण्डेय उर्फ सुनील की हत्या के सम्बन्ध में उक्त आरोपी अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने जनपद की स्वाट/सर्विलांस व डाॅग स्क्वायड टीम को मौके पर भेजकर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक तरबगंज को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा महेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थाना तरबगंज व जनपद स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को पकडी गभौरा मार्ग बहद ग्राम धनौली के पास से गिरफ्तार कर उसकी कब्जे व निशानदेही से घटना में प्रयुक्त चाकू व 01 अदद मोबाइल बरामद कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त संतोष चौबे को उसके घर वालो ने बचपन में ही उसका बहिष्कार कर दिया था जिसकी मदद उसकी बुआ करती थी वह सूरत मे रहकर जीवन यापन कर रहा था कुछ दिन पूर्व अभियुक्त की बुआ मीना का जमीन संबंधी विवाद व मारपीट उसकी सगी बहन पुष्पा जो सिंगहाभोज में ही ब्याही हैं के घरवालो से हुआ था जिसका मुकदमा भी चल रहा है उसी विवाद को लेकर दिनाँक 17.10.2020 को उक्त अभियुक्त सन्तोष चौबे सूरत से गोंडा आया और पुष्पेन्द्र उर्फ सुनील की हत्या करने के उद्देश्य से रोडवेज के पास स्थित एक दुकान से चाकू व हाँकी खरीदा तथा अपनी सगी बहन पुष्पा से मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर पूरी गतिविधी की जानकारी की। उक्त अभियुक्त ने अपनी बहन के लड़के पुष्पेन्द्र उर्फ सुनील की हत्या करने की नियत से उसे दिनांक 18.10.2020 को सिंगहाचंदा चौराहे पर बुलाया, उसके आने पर सुनसान स्थान पाकर उक्त अभियुक्त ने उसके सिर पर हॉकी से वार कर दिया था घायल होकर मृतक कुछ दूरी पर जाकर गिर गया, हाकी टूट जाने के कारण उक्त अभियुक्त ने मृतक के ऊपर चाकू से कई वार किया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। अभियुक्त मृतक की मोटरसाइकिल व मोबाइल लेकर मौके से चला गया था तथा सन्त कबीर तिराहे के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके वहीं मोबाइल फेंक दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना कर किया जा रहा है। 🔹गिरफ्तार कर्ता टीम- 01. प्रभारी निरीक्षक तरबगंज इन्द्रजीत यादव। 02. उ0नि0 युगुल किशोर चन्द्र। 03. हेड का0 देवमणि यादव, 04. का0 दीपक सिंह, 05. का0 कमलेश यादव, 06. का0 राजू सिंह, 07.का0 आदित्य पाल स्वाट/सर्विलांस।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9198167553

 

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply