गोंडा : आज दिनाँक 12/09/2020 को ब्लॉक पंडरी कृपाल के ग्राम सभा तेलियानी उपाध्याय में धनोहरी में कोटेदार सरवर अली के यहां नायब तहसीलदार की निगरानी में राशन वितरण कराया गया वही नायब तहसीलदार गोंडा सदर ने कहा कि मास्क व दो गज की दूरी बना के रखों राशन सभी को मिलेगा वही राशन लेने वालो की खासी भीड़ दिखी और लोग अपने बारी का इंतजार करते दिखे इस मौके पर कोतवाली देहात के उप निरीक्षक अनुज गुप्ता, पूर्ति निरीक्षक पंडरी कृपाल व चौकी इंचार्ज सालपुर कामेश्वर राय अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
विज्ञापन व खबर के लिए संपर्क करें
9198167553 8840231790