जिला ब्यूरो मनोज अवस्थी की रिपोर्ट
9 सितंबर 2020
11 एनडीआरएफ वाराणसी की एक टीम मानसून पूर्व तैनाती हेतु जनपद बहराइच में आई हुई है। जो पिछले 2 महीने से जनपद बहराइच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्यों सहित जागरूकता अभियान, मेडिकल कैंप व अन्य गतिविधियां आयोजित कर रही हैं। इसी क्रम में एनडीआरएफ टीम के इस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में तहसील महसी में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में समस्त कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपालों को आपदा से बचने व बचाने के उपाय सिखाए। सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ द्वारा मौजूद सभी कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपालों को बाढ़ से बचाव के तरीकों सहित घरेलू सामान से तैराकी उपकरण बनाने का तरीका सिखाया गया। साथ में टीम ने प्राथमिक उपचार, सर्पदंश से बचाव के तरीकों घरेलू सामान से स्टेचर बनाने कोरोना से बचाव के तरीकों को डेमोंस्ट्रेशन देकर सिखाया गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी प्रकार के आपदा से लड़ाई लड़ने के लिए तरह-तरह के सुझाव दिए गए। जागरूकता कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम के कमांडर विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ सहित एनडीआरएफ टीम के दीपेंद्र सिंह, ओमवीर राणा, आदित्य पांडे व तहसील महसी के रजिस्ट्रार कानूनगो श्यामलाल प्रसाद, केसी मिश्रा व कानूनगो कृपाराम मौर्या, फूलबक्श सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।