गोंडा आज दिनांक 7-9-2020को जनपद गोंडा के बार एसोसिएशन गोंडा एवं सिविल बार एसोसिएशन गोंडा के तत्वावधान में पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता की गयी जिसमें जिले की बिगड़ी हुई कानून वयवस्था जुडिशियल आदेश का प्रशासन व पुलिस द्वारा अनुपालन न कराये जाने और नकल फीस में आशातीत की गयी बढ़ोत्तरी को लेकर संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी व वीरेन्द्र त्रिपाठी ने जिले में हो रही कानून वयवस्था पर पुलिस के द्वारा राजनीतिक दबाव के कारण गरीब,असहाय का जबरन जमीन कराना मा न्यायालय के स्थगन आदेश को नजर अंदाज़ करना फर्जी मुकदमो में फंसाना आदि गम्भीर विषयों पर अपनी बात कही जिले के मुखिया जिलाधिकारी एवं पुलिस के मुखिया कप्तान साहब की ढीली रवैया और राजनीतिकरण पर गम्भीर मंथन किया और कहा कि जिले के प्रमुख अधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी जी ने कहा कि अगर कानून वयवस्था में सुधार नहीं हुआ तो एक बडा अधिवक्ता आन्दोलन किया जायेगा वही सिविल बार के अध्यक्ष वीरेन्द्र त्रिपाठी जी ने कहा कि जिला प्रशासन राज नेताओं की कठपुतली बन कर रह गयी है अगर यह रवैया नहीं छोडेंगे तो गोंडा में उक्त प्रकरण पर जबरदस्त आन्दोलन चलाया जायेगा इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोषी लाल तिवारी अरविंद कुमार पांडे,सुरेन्द्र मिश्रा रमेश दूबे,जगदंबा प्रसाद पांडे,संतोष कुमार ओझा,राज कुमार चौबे,अनुपम शुक्ला,अतुल श्रीवास्तव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी के साथ संजय की रिपोर्ट गोंडा
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें ।
9198167553,8840231790