बहराइच: वन विभाग ने किया रेस्क्यू आपरेशन तेंदुए को किया कब्जे में
cmdnews
04/02/2020
BREAKING NEWS, प्रमुख खबरें, बहराइच
318 Views
👉आबादी में घुसे तेंदुए को ग्रामीणों ने किया घर मे कैद।
👉वन विभाग ने किया रेस्क्यू आपरेशन तेंदुए को किया कब्जे में।
👉घर मे घुसे तेंदुए के अचानक हमले से 3 ग्रामीण हुये घायल।
बहराईच- नानपारा थाना कोतवाली वन रेंज क्षेत्र रुपईडीहा के बभनपुरवा गाँव में जंगल से भटक कर आये मादा तेंदुआ घनी आबादी गाँव में घुस आया जिस से ग्रामीण दहशत में आ गये।अथक प्रयास के बाद लोगों ने हाँका लगा कर उसे छविलाल वर्मा के घर में बन्द कर दिया।तेंदुए के हमले से 3 ग्रामीण घायल हो गये।घायलों को स्थानीय स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।सूचना पर डी.एफ.ओ.बहराईच मनीष सिंह सहित वन क्षेत्राधिकारी नानपारा राशिद जमील,वन क्षेत्राधिकारी चरदा अहमद कमाल सिद्दीकी,वन क्षेत्राधिकारी रुपईडीहा दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने का रेस्कयू ऑपरेशन किया गया। लगभग 4 घण्टे तक चले रेस्क्यू आपरेशन व काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को वन कर्मियों ने कब्जे में ले लिया।स्वास्थ परीक्षण हेतु वन विभाग टीम तेंदुए को लेकर लखनऊ रवाना हो गयी है।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव सम्पादक