रिपोर्ट आशीष सिंह
गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को रामसनेहीघाट पुलिस ने भेजा जेल
28 सितम्बर, बाराबंकी। गैंगस्टर में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना रामसनेहीघाट पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाई कर जेल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राशिद खान,कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सिंह,महिला कांस्टेबल रेखा यादव द्वारा चोरी डकैती की रोकथाम का वांछित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। अभियान के तहत ग्राम मुरारपुर से मुकदमा अपराध संख्या 455 /2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त लालू यादव पुत्र विजय यादव,मुलायम यादव पुत्र विजय यादव,नितिन यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम मुरारपुर थाना रामसनेहीघाट को गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अभिलेख अनुसार लालू यादव पर एक दर्जन मुकदमे तथा नितिन यादव पर सात मुकदमा और मुलायम पर पांच मुकदमा पंजीकृत हैं। गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभिक्तों को रामसनेहीघाट पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ताकि क्षेत्र में पूरी तरह अमन चैन और शांति कायम रहे।