इस तारीख़ तक होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
लखनऊ:यूपी में अगले साल यानी 2020 में पंचायत चुनाव UP Panchayt Election 2020 होने हैं।
चुनावी प्रक्रिया अब धीरे धीरे शुरू हो चुकी हैं।चुनाव होने में अब साल भर से भी कम का समय बचा है।ऐसे में हर किसी के मन में पंचायत चुनाव की पल-पल की अपडेट जानने की उत्सुकता रहती है।इस वक्त पंचायत चुनावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
फ़िलहाल विधानसभा की मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण का काम चल रहा है।लोगों के मन मे उत्सुकता थी कि इसी विधानसभा सूची से 2020 के पंचायत चुनाव होंगे या पंचायत चुनाव के लिए अलग मतदाता सूची बनेगी तो अब इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ़ से साफ कर दिया गया है कि आगामी पंचायत चुनाव 2015 में हुए पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से होंगे।मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम फरवरी 2020 में शुरू होगा।
पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम फरवरी में शुरू किया जाएगा। ऐसा भारत निर्वाचन आयोग के विधानसभा की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को 14 फरवरी तक बढ़ाने के चलते होगा। आयोग ने फरवरी के अंतिम सप्ताह से पंचायत चुनाव की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। अप्रैल अंत तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कराने की योजना है।
सूत्र