रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – देश के सामने पेश किए गए केंद्रीय बजट पर विपक्ष व समाजसेवियों का तीखा प्रहार,
23/7/2024 अयोध्या – मोदी सरकार 3.0 द्वारा देश के सबसे बड़े सदन सांसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केंद्रीय बजट 2024/2025 पर राजनैतिक दलों से जुड़े नेताओं, समाजसेवियों व समाज के अन्य वर्ग के लोगो ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए सरकार पर तीखा प्रहार किया। जहां एक ओर सत्ता सीन भाजपा से जुड़े नेताओं ने इस बजट को अभूत पूर्व व सबका विकास, सबका विश्वास की भावना को ध्यान में रखकर बनाया गया है।बजट की संज्ञा देकर इसकी जमकर सराहना की है, तो वही दूसरी तरफ राजनैतिक दलों व समाजसेवियों ने इस बजट को देश व उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बता कर आलोचना की है। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक / पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने कहा कि इस बजट का वही अंजाम होगा,जैसे गत वर्ष इसी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में किए गए अधिकांश वायदो का हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गरीबों, किसानों, बेरोजगारों व महिलाओं,का नही रखा गया ध्यान, इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के साथ साथ कई प्रदेशों की गई उपेक्षा,उन्होंने इस बजट को लोक लुभावन बताया,उन्होंने इस बजट को कुर्सी बचाने वाला बजट बताया। वहीं दूसरी ओर समाजसेवी दानिश हुसैन ने कहा कि गांव,गरीब की उन्नति के पहुंच से दूर वाला बजट है,उन्होंने कहा कि यह देश का नही बल्कि कुर्सी बचाने वाला बजट है। इस सामान्य बजट की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ जनता के साथ फरेब, और इसको आंकड़ों की बाजीगरी की संज्ञा बताया। केंद्रीय सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सिर्फ कुर्सी बचाने वाला बजट, देश के नौजवान, किसान, गरीब, के साथ छल किए जाने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में कुछ ऐसा नही है जिस पर प्रदेश की जनता को कुछ आशा हो, और किसानों की समस्याओं को लेकर इस बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हो। उन्होंने इस बजट को लोक लुभावन बजट बताया। इस बजट ने एक बार फिर जनता को निराश किया है।