Breaking News
Home / गोण्डा / कटरा कुटीधाम पर हुआ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

कटरा कुटीधाम पर हुआ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

भारत की दो महान विभूतियों के जन्मदिवस पर जुटे दूर दराज से संभ्रान्ति लोग
सुनीलतिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

नवाबगंज गोंडा-
पंडित मदन मोहन मालवीय के 150वी व पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के 95वां जयंती पर क्षेत्र के कटराशिवदयालगंज के कटराकुटी धाम पर हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।मंदिर धाम पर सुबह से ही विविध आयोजन व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पंडित मदनमोहन मालवीय की 150वी जयंती व पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के 95वां जयंती पर कस्बे कटराकुटी धाम पर आयोजित कवि सम्मेलन मे कवियों ने अपनी वीर रस की कविताओं पर प्रकाश डाला ,कवि इंन्द्रपाल सिंह ने पुलिस की विवसता पर तंज कसते हुए कहा पुलिस पूंछती माननीय से कब तक पत्थर खाउ मै।इस मौके महंथ चिंमयान्नद दास ने कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कवियो की रचनाओं की सराहना करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की कविता,”कदम मिलाकर चलना होगा ,सिर पर बरसे ज्वालाये पैरो के नीचे अंगारे हँस हंस कर सहना होगा,कदम मिलाकर चलना होगा इस कविता पर प्रकाश डाला।इस मौके पर हिंदूयुवावाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदाकांत पांडेय, जयप्रताप सिंह, गया शरण दास अरुण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम मे विनोद गुप्ता, चिंतामणि तिवारी, पं परशुराम शर्मा, कथावाचक भोलानाथ तिवारी, गोपाल सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, बृजकिशोर पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply