Breaking News
Home / गोण्डा / गोण्डा: जब अस्पताल खुद बीमार, तब कहाँ होगा उपचार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा: जब अस्पताल खुद बीमार, तब कहाँ होगा उपचार


सुनीलतिवारी
ब्यूरो चीफ गोंडा

शासन द्वारा व्यवस्था के कायाकल्प व उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश का रूप देने के हर प्रयास पर शासन के ही कर्ता धर्ता भारी पड़ रहे हैं | जहाँ सरकार अपने चहुँमुखी विकास व भ्रष्टाचार मुक्त शासन का गुणगान करती फिर रही है वहीं सरकारी तन्त्र हर मोड़ पर सरकार की किरकिरी कराने पर तुला हुआ है | सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण और इन पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी | किन्तु विभागीय सेटिंग के कारण न तो इन केन्द्रों के ताले खुलने की नौबत आई और न ही इन पर तैनात कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ | सन 2012-13 में निर्मित ग्राम पंचायत नन्दौर का स्वास्थ्य उप केन्द्र इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है | जो कि निर्मित होने के बाद आज तक अपने मातहत की बाट जोह रहा है | सन 2011-12 में निर्मित हुए इस स्वास्थ्य केन्द्र में तीन साल मतलब 2015 तक किसी की तैनाती नहीं हुई सन 2015 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसका में तैनात ए एन एम श्री मती शीला को इस उप केन्द्र का भी चार्ज दिया गया इसके बाद जुलाई 2019 में इस उप केन्द्र पर ए एन एम मीनाक्षी को तैनात किया गया | 8 साल पुराने इस स्वास्थ्य केन्द्र के अन्दर आज तक एक दिन भी वांछित कार्य का निष्पादन नहीं हुआ | इस केन्द्र के आस पास घास फूस व गंदगी ने अपना डेरा जमा रखा है |केन्द्र के बाहर लगे हुए एक मात्र हैण्डपम्प का पानी भी विभागीय लोगों की नजर के पानी की तरह सूख चुका है | इस केन्द्र पर तैनात ए एन एम मीनाक्षी हफ्ते में एक या दो दिन आकर बगल में ही स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र पर बैठकर औपचारिकता पूरी करके वापस लौट जाती हैं उन्होंने परसपुर में कमरा ले रखा है | फोन पर उन्होंने बताया कि केन्द्र की चाभी अभी तक उनको नहीं दी गई है जो कि पूर्व कार्यकारी ए एन एम शीला के ही पास है | पूर्व ए एन एम से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैंने तो कई बार उन्हें कहा लेकिन शायद उन्हें जरूरत ही नहीं पड़ी चाभी की | अब चाभी के इस लेन देन के पेंच में बंद पड़े इस स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य खुद ही खराब हुआ पड़ा है जिसे जल्द से जल्द इलाज की आवश्यकता है | किन्तु इलाज करने वाले भी अपने सही इलाज की प्रतीक्षा में हैं |

About cmdnews

Check Also

थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का सफल अनावरण

रिपोर्ट सुनील तिवारी सीएमडी न्यूज  थाना मनकापुर क्षेत्रान्तर्गत हुई बुजुर्ग की हत्या की घटना का …

Leave a Reply