Breaking News
Home / गोण्डा / बैठक में तय की गई 8 जनवरी के हड़ताल की भूमिका
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बैठक में तय की गई 8 जनवरी के हड़ताल की भूमिका


सुनीलतिवारी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

जनपद गोंडा के ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा आयजित बैठक सुभाष नगर कैंप कार्यालय में किया गया,जिसमें
केंद्र यूनियनों के 8 जनवरी के आवाहन पर आयोजित हड़ताल में हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की गई।जिसकी अध्यक्षता अमेरिका यादव,मीनाक्षी खरे,जनक दुलारी गुप्ता,पूर्णिमा यादव ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए सत्यनारयण त्रिपाठी ने कहा कि 8 जनवरी 2020 को देश भर के सभी कर्मचारी व मजदूर हड़ताल में हिस्सा लेंगे। जिसकी तैयारी हेतु पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडल संयोजक दिलीप शुक्ला ने बताया कि सभी आंगन बाड़ी कार्यकत्री,आशा बहू ,रसोइया व सभी कर्मचारी को गांधी पार्क से निकलकर मांगपत्र जिलाधिकारी महोदय को सौंपेंगे।बैठक को सम्बोधित नेता कौशलेंद्र पांडे,UPMSRA नेता सीताराम कश्यप,चीनी मिल मजदूर नेता ईश्वर सरण शुक्ला ,अभिमन्यु तिवारी,आदि नेताओं ने किया।कार्यक्रम का संचालन दिलीप शुक्ला ने किया।इस अवसर पर नीलम श्रीवास्तव,निर्मला तिवारी,गर्जवती मौर्य,वन्दना पाठक,रीता सिंह,मीरा,जयप्रकाश आदि के साथ सैकड़ों मजदूरी ने हिस्सा लिया।

About cmdnews

Check Also

बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका

नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …

Leave a Reply